Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल साइट X पर बताया कि आज दोपहर 12.09 बजे उनके वॉट्सऐप पर एक अनचाहा मैसेज आया. यह भारत सरकार की तरफ से 'विकसित भारत संपर्क' अभियान को लेकर था.
तिवारी ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए पूछा कि क्या यह आदर्श आचार संहिता और निजता के अधिकार दोनों का खुला उल्लंघन नहीं है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने BJP पर लगाया आचार संहिता के चलते बीएमसी ने कांग्रेस के राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत से जुड़े सभी बैनर्स उतारे -Video के उल्लंघन का आरोप:
.@ECISVEEP - This unsolicited WhatsApp message came at 12.09 AM today . It seems to be from @GoI_MeitY .
Is this not a blatant violation of the both Model Code of Conduct & Right to Privacy.
Where did @GoI_MeitY get my mobile number from ? Which database are they unauthorisedly… pic.twitter.com/MDvOhHrYcb
— Manish Tewari (@ManishTewari) March 18, 2024
उन्होंने आगे कहा- लोगों से फीडबैक की आड़ में पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान के तहत अपनी सरकार के बारे में सरकारी डेटाबेस का दुरुपयोग कर रहे हैं.
बता दें, इसी तरह के मैसेज को लेकर बीते रविवार को केरल कांग्रेस ने मेटा से शिकायत की थी. जिसमें केरल कांग्रेस ने लिखा था कि चुनाव के दौरान भारत सरकार की ओर से भेजा जा रहा ये मैसेज लोगों से फीडबैक लेने की बात करता है, लेकिन मैसेज के साथ अटैच पीडीएफ राजनीतिक प्रचार के अलावा कुछ नहीं है.