महाराष्ट्र: कांग्रेस पूर्व मंत्री डॉ. शंकरराव राख का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिर सांस

कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ. शंकरराव राख का दिल का दौरा पड़ने के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया

कांग्रेस (Representational Image/ Photo Credits: ANI)

मुंबई: कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ. शंकरराव राख (Dr Shankar rao Rakh) का दिल का दौरा पड़ने के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राख ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली.उन्होंने बताया कि राख का अंतिम संस्कार जालना में आज शनिवार को ही किया जाएगा. राख वसंतदादा पाटिल के मंत्रिमंडल में मंत्री (1975 से 1978 के बीच) थे.

शंकरराव राख के निधन पर कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. वहीं राख के निधन पर राजनीतिसे जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Share Now

\