कंस वध मेले की झांकी के दौरान हिंसा, 14 गिरफ्तार, 200 के खिलाफ FIR दर्ज
हमीरपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च (Photo Credit: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कंस वध मेले की झांकी के दौरान हिंसा होने से कई लोगो के घायल होने की खबर है. झांकी के दौरान दो गुटों में पहले पत्थरबाजी शुरू हुई और देखते ही देखते तनाव बढ़ गया. फिर आगजनी होने लगी. वहीं सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा लेकिन हालात को काबू नहीं किया जा सका. हिंसा में एसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामलें में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में मंगलवार को कंस मेले के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. दरअसल इस बार नए रास्ते से झांकी निकाली गई. इसे लेकर एक पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया. वहीं हिंसा की घटना से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया.

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर फायरिंग के साथ आंशू गैस के गोले भी दागे. तनाव को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव का माहौल रहा है. राज्य की योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए कई कदम उठा चुकी है. लेकिन बीते कुछ दिनों में राज्य के कानपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, फतेहपुर, संतकबीरनगर, कन्नौज, बांदा और गाजीपुर में हिंसक झड़पें होने से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया हैं.