Rajasthan School Holiday: राजस्थान में शीतलहर के बीच ठंड बढ़ी, अजमेर सहित इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां फिर बढ़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर Photo Credit-(Latestly.Com)

Rajasthan School Holiday:  राजस्थान में बढ़ती शीतलहर के बीच बढती ठंड के चलते अजमेर कोटा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं. ताकि स्कूल आने को लेकर बच्चों को परेशान ना होना पड़े.  मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत में ठंड और शीतलहर की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिससे राज्य में तापमान में और गिरावट आ सकती है

अजमेर में 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

अजमेर में जहां पहले से छुट्टियां घोषित की गई थीं, वहीं अब कोहरे और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के कारण 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. अन्य जिलों में भी मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार,  अजमेर जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा. 19 जनवरी को रविवार का अवकाश है, ऐसे में स्कूल 20 जनवरी, सोमवार को फिर से खुलेंगे. यह भी पढ़े: Rajasthan School Holidays: राजस्थान सरकार का फैसला, शीतलहर के चलते जयपुर सहित 25 जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

कोटा में 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी

शीत लहर को देखते हुए कोटा जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. पहले 15 जनवरी तक यहां स्कूल बंद किये गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 18 जनवरी कर दिया गया है. आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किये जाएंगे.

डीग में 18 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

डीग में ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. जिसमें 16 जनवरी से 18 जनवरी तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया गया है. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी छुट्टी होगी. जबकि स्कूल स्टॉफ को विद्यालय आने का आदेश दिया गया है.

बूंदी में भी 18 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

बूंदी जिले में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. शीत लहर को देखते हुए देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ तथा संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और गहरा हो सकता है। छात्रों और अभिभावकों से मौसम के अनुसार सतर्क रहने की अपील की गई है.