Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड, चारों ओर छाया कोहरा; देखें वीडियो

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस समय शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का दौर जारी है, जिससे लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली में तापमान गिर जाने की वजह से दिनभर की धुंध और कोहरे की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस समय शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का दौर जारी है, जिससे लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली में तापमान गिर जाने की वजह से दिनभर की धुंध और कोहरे की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है.

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली में ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है, वहीं हवाई उड़ानों और रेलवे सेवाओं में भी देरी की जानकारी मिल रही है.  दिल्ली में यह कोहरा और ठंड का असर बुधवार सुबह से अधिक महसूस किया गया. यह भी पढ़े: Delhi NCR Weather Today: दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

दिल्ली में ठंड का कहर

उत्तर भारत इ इन राज्यों में भी कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. इन राज्यों में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से तापमान और भी नीचे गिरने का अनुमान है.

चंडीगढ़ में ठंड का कहर

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंडी और शीतलहर की स्थिति जारी रहने की चेतावनी दी है. लोगों को ठंड से बचने के लिए खास सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

 

Share Now

\