कोयंबटूर पुलिस आईएस की विचारधारा से आकर्षित युवाओं को कट्टरपंथ से करेगी मुक्त
कोयंबटूर सिटी पुलिस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा के प्रति आकर्षित युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है.
चेन्नई, 5 नवंबर : कोयंबटूर सिटी पुलिस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा के प्रति आकर्षित युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है. इस दिशा में पुलिस ने शहर के उन 50 युवाओं की सूची तैयार की है, जो आईएस जैसे चरमपंथी इस्लामी संगठनों की विचारधारा से आकर्षित हैं.
यह कदम एक 29 वर्षीय युवक जमीशा मुबीन की मौत के बाद उठाया गया है, जिसकी 23 अक्टूबर को कोयंबटूर, उक्कड़म, कोट्टैमेडु में संगमेश्वर मंदिर के पास एक कार विस्फोट में मौत हो गई थी. पुलिस ने तुरंत मुबीन के उसके किराए के आवास की तलाशी ली और वहां से पोटेशियम परमैंगनेट, सल्फर, एल्यूमीनियम पाउडर और चारकोल जैसे केमिकल्स को जब्त किया. इस छापेमारी से प्राप्त जानकारी के आधार पर छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Karnataka: हनी-ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त बालकृष्णन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही कोयंबटूर में युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए एक कार्यक्रम की शुरूआत करने वाली है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मनोविज्ञान के प्रोफेसरों को शामिल किया जाएगा और एक महीने में कार्यक्रम के तहत कई क्लास चलाई जाएंगी. स्थानीय मस्जिदों से जुड़े कुछ मुस्लिम विद्वानों और पुजारियों ने समुदायों के बीच अविश्वास को दूर करने में अहम योगदान दिया है.