चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले में स्थित पोलुवन पट्टी वन रेंज (Poluvan Patti Forest Range) में सोमवार यानि आज लगभग 10 दिनों से बीमार चल रहे एक 13 वर्षीय हाथी (Elephant) की मौत हो गई. कोयम्बटूर वन विभाग के अनुसार मृतक हाथी का पिछले तीन दिनों से उपचार किया जा रहा था, लेकिन वो उसे बचाने में असमर्थ रहे.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में दो हाथी मृत मिले थे. इसमें से एक की मौत कंडीयूर के निकट गोली लगने से हुई थी जबकि दूसरा संभवत: बीमार था. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि उन्होंने कंडीयूर मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- Baby Elephant Found Dead in Kerala: केरल में पुल के नीचे मिला हाथी के बच्चे का शव, वन विभाग जांच में जुटी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इन दोनों पर यहां से 45 किलोमीटर दूर मेत्तूपलायम में अपने खेतो में हाथी को गोली से मार देने का आरोप है. उन्होंने बताया कि 25 साल की इस हथिनी के बायें कान से रक्तस्राव हो रहा था.
A 13-year-old wild male jumbo, suffering from ailments for more than 10 days, died today at the Poluvan Patti Forest range on the outskirts of Coimbatore. He was provided treatment for the last three days, but couldn't be saved: Forest Department, Coimbatore, #TamilNadu pic.twitter.com/LCYsmvQpzf
— ANI (@ANI) August 10, 2020
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि हथिनी को गोली मारी गई है क्योंकि इसके मस्तिष्क में तेज धार वाला धातु का टुकड़ा मिला है जो उसके बाएं कान से होकर दिमाग तक पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर वन अधिकारियों को एक अन्य हथिनी के सिरुमुगाई में मरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि बीस साल की इस हथिनी के बारे में कहा जा रहा है कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और शव परीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.