स्मगलर ने सिर मुंडवा कर विग के नीचे छुपाया था 1 किलो सोना, कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा
केरल के कोच्चि स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी (Smuggle) करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जब युवक को पकड़ा तो उसके स्मगलिंग के तरीके को देखकर दंग रह गए.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के कोच्चि स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Cochin International Airport) पर सोने की तस्करी (Smuggle) करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जब युवक को पकड़ा तो उसके स्मगलिंग (Smuggling) के तरीके को देखकर दंग रह गए. दरअसल युवक ने 1.13 किलों सोना अपने बालों के ऊपर विग (Wig) की मदद से छुपाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्चि हवाई अड्डे पर जब मलप्पुरम का रहने वाल नौशाद उतरा तो उसके बालों का स्टाइल देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. इसके बाद नौशाद की अच्छे से तलाशी ली गई. जिसके बाद एक किलों से ज्यादा सोना उसके विग के नीचे से बरामद किया गया. नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े- इंसानों की तस्करी करनेवाला आरोपी 17 साल पहले हुआ था जेल से फरार, जंगल में एक गुफा से गिरफ्तार
नौशाद संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से लौटा था. उसने सोने को सही तरीके से छिपाने के लिए नौशाद ने अपने सिर के ऊपर के हिस्से का बाल मुंडवा दिया. भले ही उसने इस गैरकानूनी काम के लिए अलग तरीका आजमाया हो, लेकिन नाकाम रहा. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.
गिरफ्त में आया तस्कर-
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में म्यामां की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. थाईलैंड से आ रही इन महिलाओं के पास से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना बरामद हुआ है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सामान की जांच करने पर सोने के आभूषण बरामद हुए, जिनमें हीरे, माणिक, पन्ना, नीला नीलम, मोती और अन्य अर्ध-कीमती पत्थर जड़े हुए थे और इनकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये आंकी गई है.