पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद CNG-PNG की कीमतों में भी हुआ इजाफा, यहां जानिए नए रेट
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों के बाद अब घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें भी रसोई का बजट बिगाड़ने वाली हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में 1 रुपया प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है.
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों के बाद अब घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें भी रसोई का बजट बिगाड़ने वाली हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में 1 रुपया प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी गुरुवार से लागू हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम में 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम आज से ही यानी 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं. इससे पहले 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था. इसके चलते लोगों की रसोई का बजट महंगा हो गया है.
जानिए आपके इलाके में पीएनजी के नए दाम क्या हैं
- दिल्ली- 36.61 रुपये प्रति SCM
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 35.86 रुपये प्रति SCM
- करनाल और रेवाड़ी- 35.42 रुपये प्रति SCM
- गुरुग्राम- 34.81 रुपये प्रति SCM
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 39.37 रुपये प्रति SCM
- अजमेर, पाली और राजसमंद- 42.023 रुपये प्रति SCM
- कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 38.50 रुपये प्रति SCM
CNG भी हुआ महंगा
इसके अलावा सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 1 रूपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
लगातार दो दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे पर आज इनके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कल के ही स्तरों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बरकरार रखे हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर पर हैं वहीं डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.67 रुपये प्रति लीटर हैं और और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं.