CM Yogi Pune Visit: 'शक्ति ही दुश्मनो के दांत हमेशा खट्टी करती', पुणे दौरे पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ; देखें वीडियो
CM Yogi Adityanath (Photo Credit: ANI)

CM Yogi Pune Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेद श्री तपोवन मठ में आध्यात्मिक गुरु गोविंद देव गिरि महाराज से मुलाकात की. साथ ही आलंदी, पुणे में आयोजित 'गीताभक्ति अमृत महोत्सव' में शामिल हुए. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, "...'भक्ति से उपजी ये शक्ति ही दुश्मनो के दांत हमेशा खट्टी करती थी'...छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को इस तरह कष्ट सहने और मरने की चुनौती दी कि आज तक कोई उसके बारे में नहीं पूछ रहा..."

देखें वीडियो: