Happy Holi 2025: नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, सीएम योगी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू समेत इन नेताओं ने जमकर खेली होली; देखें वीडियो

होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और होली का खुमार नेताओं पर भी चढ़ा दिखा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे प्रमुख नेता रंगों का त्योहार मनाया. होली मनाने का इन नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

Happy Holi 2025: नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, सीएम योगी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू समेत इन नेताओं ने जमकर खेली होली; देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

Happy Holi 2025: होली यानी रंगों का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और होली का खुमार नेताओं पर भी चढ़ा दिखा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे प्रमुख नेता रंगों का त्योहार मनाया. होली मनाने का इन नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग भी इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर त्योहार की खुशियों का हिस्सा बन रहे हैं.

सीएम योगी ने गोरखपुर में खेली होली

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने होली त्योहार मानें के लिए हर बार की तरफ इस बार गोरखपुर पहुंचे जहां पर वे होली का त्योहार धूमधाम से मनाया. इससे पहले सीएम योगी ने रंगों के त्योहार होली की सभी को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. यह भी पढ़े: Happy Holi 2025: देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी त्योहार की बधाई; दिया यह संदेश

सीएम योगी ने खेली होली

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे भी होली के रंग में रेंज नजर आये. डिप्टी सीएम शिंदे अपने ठाणे आवास पर परिवार और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. इस खास मौके पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, महाराष्ट्र के जितने दुख हैं, संकट हैं वे होली में जलकर खाक हो जाएं, हमारे महाराष्ट्र के भाई-बहनों के जीवन में खुशियां आ जाएं मैं ऐसी कामना करता हूं.

एकनाथ शिंदे ने खेली होली

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी अपनी टीम और समर्थकों के साथ होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की खुशियां साझा कीं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "सभी हिमाचल वासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रंगों का यह त्योहार खुशहाली लाए, समृद्धि लाए.

एमपी के सीएम मोहन यादव ने मनाई होली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "होली के पावन पर्व पर मेरी ओर से देशवासियों और प्रदेश वासियों को बधाई... परमात्मा करें कि हमारा परस्पर प्रेम बढ़ता रहे.. होली, दिवाली या ईद, सभी त्योहारों का आनंद एक-दूसरे से मिलने का है.

एमपी के सीएम ने खेली होली

 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खेली होली

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी रंगों का त्योहार होली मनाई. इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. 'मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना' के तहत, राज्य सरकार ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 140 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की है. राज्य सरकार हमेशा जनता से किए गए वादों को पूरा करती है

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खेली होली

इन नेताओं के होली मनाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लोग भी इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर त्योहार की खुशियों का हिस्सा बन रहे हैं.

वहीं इससे पहले होली के पर्व को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ शिंह सहित अन्य  नेताओं ने देशवासियों को इस त्योहार को लेकर बधाई दी.


संबंधित खबरें

VIDEO: दो दिन पहले सड़क पर किया हंगामा, कई वाहनों को तोड़ा, अब पुलिस ने बदमाशों को जमकर पीटा, घर भी गिराए, अहमदाबाद के वस्त्राल का वीडियो आया सामने

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2025 Final Match Pitch Report And Weather Update: ब्रेबोर्न में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रचेंगी इतिहास या दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी मचाएगी तबाही, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

VIDEO: 'सास का मंगलसूत्र खींचा, ससूर को लात मारी': बेंगलुरु में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज

Illicit Opium Cultivation: पुणे जिले के आळंदी म्हातोबाची गांव में अवैध तरीके से हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने रेड मारकर किए पौधे जब्त, महिला पर मामला दर्ज (Watch Video)

\