लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से बलात्कार का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस मामले पर समाजवादी पार्टी और अयोध्या से मौजूदा सपा सांसद अवधेस प्रसाद को घेरा. सीएम योगी ने कहा, 'मोइन खान, जो समाजवादी पार्टी में है और अयोध्या के सांसद की टीम में है, एक 12 साल की लड़की के बलात्कार में शामिल पाया गया है. अभी तक, समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूं. सपा 2027 में होगी 'सफा चट', हम मांगेंगे 'खटाखट' वाले बॉण्ड का हिसाब: CM योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलात्कार का आरोपी समाजवादी पार्टी का है. उसने पिछड़ी जाति की एक किशोरी के साथ कुकृत्य किया है. लेकिन इस पूरे मामले पर अब तक सपा ने कोई एक्शन नहीं लिया. जबकि आरोपी सपा सांसद का करीबी है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हरदोई की एक घटना में, एक समाजवादी पार्टी के नेता की संलिप्तता सामने आई है. ऐसी कोई सीआरपीसी धारा नहीं है जिसके तहत उसके खिलाफ कार्रवाई न की गई हो. उस पर गुंडा एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था. आप (समाजवादी पार्टी) कहते हैं कि हम ऐसे लोगों को गोली मार रहे हैं. तो, क्या हमें उन्हें माला पहनानी चाहिए?"
अयोध्या सांसद को घेरा
#WATCH | Speaking in State Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...One Moin Khan, who is in Samajwadi Party and is in the team of Ayodhya MP, has been found involved in the rape of a 12-year-old girl. Till now, the Samajwadi Party has taken no action against him. I… pic.twitter.com/1xFpioQZ7X
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर 2016 और 2024 के आंकड़ों की तुलना करूं तो डकैती के मामलों में 86.47% की कमी आई है, लूट के मामले में 78.17% की कमी आई है, हत्या के मामले में 43.21 % की कमी आई है, फिरौती और अपहरण के मामलों में 70% की कमी आई है...महिला संबंधित अपराधों में दहेज मृत्यु दर में 17.43% की कमी आई है, बलात्कार के मामलों में 25.30% की कमी आई है."
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें. मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी...कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है...महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है. अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा."