उत्तर प्रदेश: कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख, 40 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को गाजीपुर जिले में भीड़ की ओर से किए गए पथराव में पुलिस कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने परिवार को 40 लाख रुपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को गाजीपुर जिले में भीड़ की ओर से किए गए पथराव में पुलिस कांस्टेबल सुरेश वत्स (Suresh Vats) की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने परिवार को 40 लाख रुपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. कांस्टेबल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत पुलिस कांस्टेबल सुरेश वत्स की पत्नी को 40 लाख तथा उनके माता-पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
उन्होंने दिवंगत पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है. इसके साथ ही उन्होंने गाजीपुर के डीएम व एसपी को निर्देशित किया है कि घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इसी बीच आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू करने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसी बीच प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार हो रही पत्थरबाजी में कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: भीड़ से घिरने के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बोले- बहुत चोट लगी है, अब मत मारो मुझे