Corona Vaccine: पुड्डुचेरी के सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- लोगों में भरोसा जगाने के लिए सबसे पहले नेताओं-मंत्रियों को लगे टीका
पुद्दुचेरी के सीएम वी नारायणसामी व पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन का टीका 16 जनवरी से लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा हैं.  इस बीच अभी भी बहस शुरू है कि सबसे पहले टीका कौन लगवाएगा. कोरोना वैक्सीन के टीका लगवाने को लेकर पुद्दुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने पीएम मोदी (PM Modi) को मंगलवार को एक पत्र लिखा हैं. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सीएम नारायणसामी (CM V Narayanasamy) ने मांग की है कि सबसे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को टीका लगे. ताकि लोगों के अन्दर भरोसा जगे. क्योंकि कोरोना वैक्सीन की टीका को लेकर लोगों के अन्दर शंका है कि वे टीका लगवाएं या नहीं.

कोरोना वैक्सीन के टीका को लेकर देश में दूसरी भी बहस चल रही है. विपक्षी पार्टियों की मांग है कि पीएम मोदी खुद सबसे पहले  कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं. ताकि लोगों के अंदर जो शंका है वह दूर हो जाए. अखिलेश यादव के बाद विपक्षी पार्टियों में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक ने भी मंगलवार कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर शंका है. इसलिए सबसे पहले पीएम मोदी को खुद कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए. यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-कोरोना टीकाकरण को सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे भाजपा सरकार, ये लोगों के जीवन का विषय है

कोरोना वैक्सीन के टीका को लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं सरकार की तरफ से यह स्पष्ट किया कि इस चरण में जनप्रतिनिधियों को टीका नहीं लगेगा.