नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन का टीका 16 जनवरी से लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा हैं. इस बीच अभी भी बहस शुरू है कि सबसे पहले टीका कौन लगवाएगा. कोरोना वैक्सीन के टीका लगवाने को लेकर पुद्दुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने पीएम मोदी (PM Modi) को मंगलवार को एक पत्र लिखा हैं. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सीएम नारायणसामी (CM V Narayanasamy) ने मांग की है कि सबसे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को टीका लगे. ताकि लोगों के अन्दर भरोसा जगे. क्योंकि कोरोना वैक्सीन की टीका को लेकर लोगों के अन्दर शंका है कि वे टीका लगवाएं या नहीं.
कोरोना वैक्सीन के टीका को लेकर देश में दूसरी भी बहस चल रही है. विपक्षी पार्टियों की मांग है कि पीएम मोदी खुद सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं. ताकि लोगों के अंदर जो शंका है वह दूर हो जाए. अखिलेश यादव के बाद विपक्षी पार्टियों में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक ने भी मंगलवार कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर शंका है. इसलिए सबसे पहले पीएम मोदी को खुद कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए. यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-कोरोना टीकाकरण को सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे भाजपा सरकार, ये लोगों के जीवन का विषय है
I have written to Prime Minister Narendra Modi asking him to allow political party leaders, Ministers and legislators to be vaccinated in the first phase and set an example so that the people can have confidence: Puducherry CM V Narayanasamy#CovidVaccine pic.twitter.com/TnA5m3Ejs1
— ANI (@ANI) January 12, 2021
कोरोना वैक्सीन के टीका को लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं सरकार की तरफ से यह स्पष्ट किया कि इस चरण में जनप्रतिनिधियों को टीका नहीं लगेगा.