मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ हफ्त्तों से कोरोना के मामलों में बड़ी संख्या में कमी आई है. जिसे देखते हुए उद्धव सरकार चीजों को एक के बाद एक ढील दे रही है. ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. इस कड़ी में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आम लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद से लोकल ट्रेन (Local Train) में सफर करने पर पाबन्दी लगा दी गई थी. सरकार की तरफ से आवश्यक सेवाओं के साथ ही वकील और पत्रकारों को ट्रेन में सफर करने के लिए इजाजत हैं. वहीं अब आम लोगो के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की जा रही हैं. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बयान से लग रहा है कि मुंबई में लोकल ट्रेन जल्द ही शुरू हो सकती है
सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आम नागरिकों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन को शुरू करने को लेकर उनकी केंद्र से बात चल रही हैं. जिस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में दीवाली बाद धार्मिक स्थल और स्कूल खोलने के बारे में विचार कर रही है. यह भी पढ़े: Mumbai Local Trains Update: मुंबई लोकल ट्रेन में जल्द ही सभी यात्रियों को मिल सकती है यात्रा की इजाजत, महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर मांगी अनुमति
We are in talks with the Centre for the resumption of Mumbai local services for general public. The decision will be taken soon: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray
— ANI (@ANI) November 8, 2020
वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदूषण और कोरोना के संबंध पर बोलते हुए कहा, 'प्रदूषण से कोरोना का असर बढ़ सकता हे. इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पटाखे और अतिशबाजी चलाने की जगह मिट्टी के दीये जलाएं. दिवाली के बाद 15 दिन अहम होंगे, हमें सावधान रहना होगा ताकि महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत न आए.