जेडीयू में प्रशांत किशोर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश कुमार ने दिया यह पद
जनता दल (यूनाईटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इस नियुक्ति से किशोर एक तरह से पार्टी में दूसरे सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं. चुनावी रणनीतिकार के रूप में कई पार्टियों के लिए काम कर चुके किशोर हाल ही में बिहार में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे
पटना: जनता दल (यूनाईटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इस नियुक्ति से किशोर एक तरह से पार्टी में दूसरे सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं. चुनावी रणनीतिकार के रूप में कई पार्टियों के लिए काम कर चुके किशोर हाल ही में बिहार में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे. किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
प्रशांत किशोर को जनता दल (यूनाईटेड) में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर राजनीतिक जानकारों की माने तो इससे पार्टी और मजबूत होगी. क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव सामने है. पार्टी में एक बड़े नेता की जरूरत है. जो जनता के बीच जाकर पार्टी के विकास के साथ- साथ उसके उपलब्धियों को गिना सके.
बता दें कि प्रशांत किशोर साल 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे और फिर 2015 में उन्होंने बिहार विधानसभा के दौरान जदयू के लिए काम किया था. नरेंद्र मोदी के पीएम बनाने और नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनने में प्रशांत किशोर की सियासी रणनीति को भी माना जाता है.