CM नीतीश ने की अपनी टीम की घोषणा, सूची में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं

जनता दल (यूनाटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा कर दी. इस सूची में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई.

Nitish Kumar Photo Credits: IANS

पटना, 20 जनवरी : जनता दल (यूनाटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा कर दी. इस सूची में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. जबकि, सूची में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं है.

नीतीश कुमार की नई टीम में राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. नीतीश की टीम में 11 लोगों को महसचिव बनाया गया है, जिसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय कुमार झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, अफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें : ED ने सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में पूछताछ शुरू की, आवास पर पहुंची छह अफसरों की टीम

लोकसभा के सदस्य आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि, पूर्व विधायक राजीव रंजन को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ललन सिंह की जगह नीतीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया था.

Share Now

\