ममता बनर्जी ने दी PM मोदी और अमित शाह को खुली चुनौती, कहा- पूजा का मतलब केवल तिलक लगाना नहीं
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी पार्टी के खिलाफ लगातार हमला कर रही हैं. इस बार उन्होंने ने पीएम मोदी और अमित शाह को मंत्र पढ़ने को लेकर खुले रूप से चुनौती दी है.
कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी पार्टी के खिलाफ लगातार हमला कर रही हैं. इस बार उन्होंने ने पीएम मोदी और अमित शाह को मंत्र पढ़ने को लेकर खुले रूप से चुनौती दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि सिर्फ तिलक लगा लेने से पूजा पूरी नहीं हो जाती है. ऐसा है तो दोनों मेरे साथ मंत्र पढ़ें. फिर देखते हैं कि ज़्यादा संस्कृत किसे आती है.
ममता बनर्जी यहीं पर नहीं रुकीं उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. जिसके बाद इन दोनों नेताओं के बारे में उन्होंने ऐसा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमित बाबू (अमित शाह) और मोदी बाबू (नरेंद्र मोदी) आप लोग यह समझ लीजिए कि तिलक लगाने से पूजा पूरी नहीं हो जाती है. ऐसे है तो आप दोनों लोग मेरे साथ मंत्र पढ़िए पता चल जाएगा कि संस्कृत किसे सबसे ज्यादा आती है.
खबरों की माने तो ममता बनर्जी इन दोनों नेताओं को लेकर यह बयान मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी से लोगों ने मोदी के बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर जब सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि "कोई भी व्यक्ति किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं भी वाराणसी से लड़ सकती हूं. लेकिन यदि वह बंगाल से लड़ते हैं तो उनकी स्थिति नोटबंदी जैसी होगी.