कोलकाता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन से ममता बनर्जी की हुई मुलाकात, भेंट में दी साड़ी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को शहर के हवाईअड्डे से नई दिल्ली (Delhi) के लिये विमान में सवार होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को देख उनसे मिलने के लिये दौड़ पड़ीं और दोनों के बीच सुखद बातचीत हुई

जशोदाबेन व ममता बनर्जी (Photo Credits IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  मंगलवार को शहर के हवाईअड्डे से नई दिल्ली (Delhi) के लिये विमान में सवार होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) को देख उनसे मिलने के लिये दौड़ पड़ीं और दोनों के बीच सुखद बातचीत हुई. मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पड़ोसी झारखंड के धनबाद की दो दिन की यात्रा के बाद जशोदाबेन वहां से लौट रही थीं. सूत्र ने बताया, ‘‘यह अचानक हुई मुलाकात थी और उनके बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी उपहार में दी.’’

बता दें ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने को लेकर समय मांगा था. बुधवार को मिलने का समय मिलने के बाद मंगलवार को वे कोलकाता से दिल्ली के लिए आ रही थी. जो पीएम मोदी सेमिलने के बाद कई अहम मसलों पर चर्चा होने की संभावना है.

Share Now

\