Lok Sabha Election 2024: दक्षिण दिल्ली में AAP उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में रोड शो, सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान हुए शामिल- VIDEO

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतिम जमानत मिलने पर शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को आप उम्मीवार सहीराम पहलवान के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों को शुक्रिया अदा किया. जिन्होंने उनके लिए दुआ की थी. सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का इस लोकसभा चुनाव में यह पहला रोड शो है. जिस रोड शो में आप के नेताओं के साथ ही दिल्ली के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए.

दक्षिण दिल्ली में केजरीवाल का रोड शो: