तेलंगाना: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का किया ऐलान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के 40 जवानों के परिजनों को शुक्रवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.

सीएम के. चंद्रशेखर राव (Photo Credit- facebook)

हैदराबाद:  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के 40 जवानों के परिजनों को शुक्रवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. उन्होंने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव को पेश करते हुए यह घोषणा की.

सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया. इस दौरान सदन ने दो मिनट का मौन भी रखा. बजट सत्र के लिए सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पेश किया और हमले को 'अमानवीय' और 'बर्बर' करार दिया. उन्होंने कहा, "यह राष्ट्र पर हमला था."

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद सेना जुटी आतंकियों के सफाए में, सोपोर में 2-3 आतंकियों को घेरा- मुठभेड़ जारी

और फिर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. नेता प्रतिपक्ष मल्लू भट्टी विक्रमारका ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के साथ पूरा देश एकजुट है. मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अहमद बालाला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजा सिंह ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया और हमले की निंदा की.

Share Now

\