नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में इन दोनों लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में पुलिस ने इन दोनों लोगों के साथ-साथ आप पार्टी के 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया है.
इस चार्जशीट को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामलें में कई लोगों के बयान और सबूत जुटाने के बाद उसने चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने इस पूरे मामलें में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन को मुख्य सरकारी गवाह बनाया है.
बता दे कि 19 फरवारी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली आवास पर एक मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग के दौरान किसी बात को लेकर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप पार्टी के विधायकों ने मारपीट करते हुए उन पर हमला कर दी थी. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
इस हमले के बाद दिल्ली के सरकारी महकमें मे कई दिनों तक बवाल मचा रहा. इस घटना पर दिल्ली के अफसर अपना विरोध जताते हुए हड़ताल पर चले गए थे. जिसके बाद कई दिन तक केजरीवाल सरकार और अफसर के बीच आमने-सामने आ गए थे. कई दिन तक चले हड़ताल के बाद आपसी बातचीत के बाद अधिकारी दोबारा से काम पर वापस आए थे.