दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल नाबालिक रेप पीड़िता से अस्पताल जाकर की मुलाकात, दस लाख रुपये देने का किया ऐलान

सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को द्वारका में दुष्कर्म पीड़ित छह साल की बच्ची से मिलने सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्ची के परिवार के सदस्यों से बातचीत की. सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली की द्वारका में छह साल की नाबालिक लड़की से मंलगवार को रेप के बाद बच्ची का इलाज सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में चल रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बच्ची से मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचने. जहां पर उन्होंने पीड़ित बच्ची से मिलने के बाद परिवार वालों से बातचीत के बाद परिवार वालों की मदद के लिए दस लाख रूपये का ऐलान किया.

सीएम केजरीवाल अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने परिजनों के साथ ही अस्पताल के डॉक्टर से भी मुलाकात की, बच्ची के हालत को लेकर डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है. हमने परिवार वालों से कहा कि उनकी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सरकार की तरफ से उन्हें वकील मुहैया कराया जाएगा. यह भी पढ़े: दिल्ली में महिला सुरक्षा के दावे हवा-हवाई: ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया रेप

बता दें कि अरविंद केजरिवाला से पहले शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दुष्कर्म की शिकार बनी मासूम से सफदरजंग अस्पताल जाकर मिली थीं. उन्होंने बच्ची और परिजनों से मुलाकात के बाद इस घटना की निंदा की थी. बता दें कि मंगलवार को द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र के भरथल गांव में रहने वाली छह साल की बच्ची को एक 24 साल का युवक फ्रूटी दिलाने के नाम पर घर से कहीं दूर ले जाकर रेप किया. जिसके बाद उसे खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था.

Share Now

\