नई दिल्ली: राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया है कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार की तरफ से सुझाया गया था. जिसके बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू किया गया. ओलांद के इस खुलासे के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जहां देश को धोखा देने का आरोप लगाया है वहीं, दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि इसका ठेका उद्योगपति अनिल अंबानी को ही क्यों दिया गया.
देश में राफेल सौदे को लेकर मचे बवाला पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक फ़्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में ओलांद ने कहा कि भारत सरकार के नाम सुझाने के बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू की. ओलांद के इस खुलासे के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी से 3 सवाल पूछते हुए कहा कि इस सौदे हो किसी और को क्यों नही दिया गया.ये भी पढ़े: राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद राहुल बोले – पीएम ने देश को धोखा दिया, सैनिकों की शहादत का अपमान किया
PM से तीन सवाल
1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं?
2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं।क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं?
3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की? https://t.co/yyK4BmBwnb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 22, 2018
बता दें कि वहीं इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगा चुके है कि 'पीएम ने बंद दरवाज़ों के पीछे खुद राफेल सौदे की बातचीत की और उसमें बदलाव किए. फ्रांस्वा ओलांद ने इसके बारे में जो खुलासा किया हम उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं लेकिन देश की जनता पीएम मोदी से जानना चाहती है कि उन्होंने निजी दिलचस्पी लेकर अरबों रुपये का सौदा दिवालिया अनिल अंबानी के लिए क्यों किया. इस सौदे के लिए उन्हें और कोई नहीं मिला क्या.