चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमिलनाडु पुलिस को सराहा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि चीन के अधिकारियों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को भारत के दौरे पर बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के राज्य पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि चिनफिंग की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखकर चीन के अधिकारी ‘आश्चर्यचकित’ थे.

शी चिनफिंग और पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने बुधवार को कहा कि चीन (China) के अधिकारियों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) को भारत के दौरे पर बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के राज्य पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि चिनफिंग की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखकर चीन के अधिकारी ‘आश्चर्यचकित’ थे.

चीन के राष्ट्रपति ने 11-12 अक्टूबर को चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूसरी अनौपचारिक वार्ता तटीय शहर मामल्लापुरम में की थी. यह चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर है. इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा कर उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की गई.

चीन के उप विदेश मंत्री लो चाओ ह्वेई ने कहा था कि दोनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया. और वे आपस में और घनिष्ठ साझेदार संबंधों का विकास करने पर सहमत हुए. दोनों ने वर्ष 2018 के अप्रैल में चीन के वूहान में आयोजित पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता में संपन्न सहमति दोहरायी यानी चीन और भारत एक दूसरे को विकास का मौका समझते हैं, और दोनों अंतर्राष्ट्रीय मामलों में स्थिरता के तत्व हैं. दोनों नेताओं का समान विचार है कि अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों में भारी परिवर्तन नजर आ रहा है.

 

Share Now

\