रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में शनिवार को हुए नक्सलियों (Naxalite) और सीआरपीएफ (CRPF) से मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल का एक जवान लापता है. नक्सलियों ने इस लेकर एक बयान जारी किया है बयान एक जवान उनके कब्जे में सुरक्षित हैं. कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास 3 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद से लापता हैं. नक्सलियों के कथित प्रवक्ता के हवाले से बीते मंगलवार को एक पत्र जारी किया गया है. देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों में त्रिपुरा का सीआरपीएफ जवान भी शामिल
बयान में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि लापता जवान उनके कब्जे में हैं. बयान में कहा गया है कि सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें तो वो जवान को उन्हें सौंप देंगे. मंगलवार को ही बस्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जवान को छोड़ने को लेकर बात की थी, लेकिन इसके बाद नक्सलियों की ओर से जारी पत्र में मध्यस्थों के माध्यम से ही जवान को छोड़ने की बात कही गई है.
In Bijapur attack,24 security personnel lost lives,31 injured & 1 in our custody. 4 People's Liberation Guerrilla Army personnel lost lives. Ready to negotiate with govt,they can announce mediators. Will release him. Police Jawans not our enemies:Communist Party of India (Maoist) pic.twitter.com/oMRFZaiBeb
— ANI (@ANI) April 7, 2021
माओवादी कमेटी की ओर से पत्र के माध्यम से कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान जवान को बंधक बना लिया गया था. जवान सुरक्षित है और हम उसे पुलिस को सौंप देंगे, लेकिन उसकी रिहाई के लिए मध्यस्थों को नामित किया जाए.' प्रेस नोट में चार नक्सलियों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है. साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के प्रति नक्सलियों ने खेद प्रकट किया है.नक्सलियों ने इस हमले में 14 हथियार और दो हज़ार से अधिक कारतूस भी लूटे हैं.
बता दें कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद, 31 घायल हो गए हैं, जबकि 1 जवान लापता है. शहीद जवानों में डीआरजी के आठ जवान, सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, एसटीएफ के छह जवान और सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल हैं.