Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कलेक्टर की हरकत से आईएएस एसोसिएशन नाराज, पुलिस से युवक को पिटवाने का आरोप

जिसके बाद कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी भी मांगी है. हालांकि, उनके खिलाफ निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई के लिए लोग भूपेश बघेल सरकार से मांग कर रहे हैं. दरअसल, शनिवार को एक युवक सड़क पर निकला था. उस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गुजर रहे कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवक को रोककर कुछ पूछताछ की.

छत्तीसगढ़ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर में युवक को पुलिस से पिटवाने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा (Ranbir Sharma) की हरकत की आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) ने कड़ी निंदा की है. कलेक्टर के रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए आईएएस एसोसिएशन ने हरकत को अस्वीकार्य और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कलेक्टर के खिलाफ आम जन से लेकर प्रमुख व्यक्तियों ने भड़ास निकाली.  Chhattisgarh Bus Accident: रायपुर से झारखंड जा रही बस पलटी, 16 घायल

जिसके बाद कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी भी मांगी है. हालांकि, उनके खिलाफ निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई के लिए लोग भूपेश बघेल सरकार से मांग कर रहे हैं. दरअसल, शनिवार को एक युवक सड़क पर निकला था. उस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गुजर रहे कलेक्टर रणबीर शर्मा ने युवक को रोककर कुछ पूछताछ की.

इसके बाद उसे थप्पड़ रसीद कर पुलिस से पिटवाया. वीडियो बनाने की आशंका पर कलेक्टर ने मोबाइल भी सड़क पर फेंककर तोड़ दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद कलेक्टर के इस तानाशाही भरे रवैये की निंदा होने लगी.

लोगों ने आईएएस एसोसिएशन को टैग कर ट्वीट भी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद रविवार को आईएएस एसोसिएशन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " आईएएस एसोसिएशन, कलेक्टर सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है. यह अस्वीकार्य है और सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और इस कठिन समय में संवेदना से पेश आना चाहिए."

Share Now

\