VIDEO: छत्तीसगढ़ के सुकमा के पोलमपाड़ गांव में 40 साल बाद पहुंची बिजली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले के पोलमपाड़ गांव में आखिरकार 40 साल बाद बिजली पहुंच गई है. वर्षों से अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों के चेहरों पर अब उम्मीद और खुशी की रोशनी दिखाई दे रही है.

Sukma's Polampad Gets Electricity After 40 Years: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले के पोलमपाड़ गांव में आखिरकार 40 साल बाद बिजली पहुंच गई है. वर्षों से अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों के चेहरों पर अब उम्मीद और खुशी की रोशनी दिखाई दे रही है.

गांव में पहली बार बिजली पहुंची

गांव में पहली बार बिजली का कनेक्शन मिलते ही लोगों ने दीप जलाकर, मिठाई बांटकर और नाच-गाकर इसका स्वागत किया. प्रशासन और बिजली विभाग की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए इस दुर्गम क्षेत्र तक बिजली पहुंचाई. यह भी पढ़े: J-K: पर्वतीय डोडा जिले के एक गांव में पहली बार पहुंची बिजली, उपराज्यपाल के निर्देश पर रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया काम

सुकमा के पोलमपाड़ गांव में 40 साल बाद पहुंची बिजली

ग्रामीण दिखे खुश

स्थानीय लोगों ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद पहली बार ऐसा लग रहा है जैसे हम भी मुख्यधारा से जुड़ पाए हैं। बच्चे अब रात में पढ़ाई कर सकेंगे और महिलाओं को भी घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी.

जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिला प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में सुकमा के अन्य दूरस्थ गांवों में भी बिजली पहुंचाने की योजना तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है.

Share Now

\