रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक लम्बे अरसे बाद सत्ता में वापस आने के बाद सरकार जनता के हक में एक के बाद एक बड़ा फैसला ले रही है. सरकार पहले राज्य के लाखों किसानों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ़ करके अपनी पीठ थपथपवाई. वहीं पत्रकारों के सुरक्षा के हक में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. सरकार का यह फैसला कुछ इस तरह है. वह उनके सुरक्षा को लेकर कानून बनाने जा रही है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल की तरह से हरी झंडी भी दे दी गई है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की दिशा में पहल की है. उन्होंने अपना सीएम पद का कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही इस कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में यदि छत्तीसगढ़ नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की इस पहल से राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर यदि कानून बनता है तो यह देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जिसने कानून बना कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों की कर्जमाफी, सीएम बनते ही भूपेश बघेल ने लिए ये 3 बड़े फैसले
गौरतलब हो कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य में उनकी सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा उसकी बड़ी प्राथमिकता होगी. जिस वादे को सीएम भूपेश बघेल निभाने जा रहे हैं.













QuickLY