छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी, बस्तर आईजी के सामने 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हथियार भी सौंपें
जहां एक तरफ नक्सलियों ने सरेंडर किया है वहीं कुछ ने चुनाव का बहिष्कार किया है. बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर लगाए हैं. वहीं एक ग्रामीण की अपरहण कर हत्या की खबर है
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नारायणपुर में 62 नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने मंगलवार को बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और नारायणपुर एसपी जीतेंद्र शुक्ला के सामने सरेंडर कर दिया है. चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में सरेंडर को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बता दें कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या 62 है, जिनमे से 51 नक्सलियों ने अपने हथियारों के साथ ही सरेंडर किया है.
जहां एक तरफ नक्सलियों ने सरेंडर किया है वहीं कुछ ने चुनाव का बहिष्कार किया है. बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर लगाए हैं. वहीं एक ग्रामीण की अपरहण कर हत्या की खबर है. बता दें कि पिछले दिनों में बस्तर में ही नक्सलियों ने सुरक्षाबल और दूरदर्शन चैनल मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस घटना में एक कैमरामैन की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद नक्सलियों ने मीडिया पर हमले लेकर सफाई दी थी.
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार भी सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली
गौरतलब हो कि सुकमा जिले में करीब 19 माओवादियों के आत्मसमर्पण किया था. बताया जा रहा है कि इन 19 माओवादियों में 8 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. तोंगपाल थाना में आज पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी से संबंधित थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत और पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.