छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है. इन पांच लोगों में तीन की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. खुदकुशी करने वाले परिवार के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि शनिवार को इनके घर में एक बड़ी चोरी हुई. चोरी के दौरान चोरों ने घर के कीमती जेवरात और नकदी को चुरा ले गए. जिसको लेकर पूरा परिवार सदमें में आकर ऐसा कदम उठाया .

घटना बिलासपुर के रतनपुर के नेवसा गांव की है. जहां पर सत्तू साहू नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. 22 दिसम्बर को उसके परिवार के लोग रायपुर में किसी रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. अपनी नौकरी की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसने परिवार वाले जब घर वापस आये तो देखा कि घर में एक बड़ी चोरी हुई है. चोरों ने घर के कीमती समान के साथ- साथ जेवरात और नकदी चुरा ले गए है. गांव वालों की माने तो चोरी की घटना को लेकर सत्तू साहू का परिवार सदमे में आ गया और खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया. यह भी पढ़े: कर्नाटक: जहरीला प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर, CM कुमारस्वामी ने दिए जांच के आदेश

वहीं घटना के कुछ ही समय बाद सत्तू साहू भी यह समझ कर घर पहुंचा कि  परिवार वाले घर आ गए होंगे. घर पहुंचने के बाद वह देखा की घर का दरवाजा अन्दर से बंद है. जिसके बाद गांव के लोगों ने घर का दरवाजा किसी तरह से तोडा देखा गया कि घर में उसके बेडरूम में उसकी सास और दोनों बेटियां बिस्तर पर मृत पड़ी थीं. जबकि पत्नी और बेटा तड़प रहे थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. जिसके बाद सत्तू साहू इसकी सूचना पुलिस को दिया. यह भी पढ़े: आत्महत्या के बाद महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पूरी घटना जानकर दांग रह जाएंगे

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस की मदद से सभी को बिलासपुर के सिम्स मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन को मौत घोषित कर दिया. वहीं दो का  अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना को लेकर रतनपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर आर.आर. राठिया का कहना है कि उन्होंने फिलहाल खुदकुशी का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. लेकिन उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही पता चलेगा कि पीड़ितों ने कौन सा जहर खाया है.