Chhath Puja 2018: लोगों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 13 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट को किया बंद, खोले 8 तत्काल काउंटर

नई दिल्ली: भारतीय रेलव छठ पूजा के दौरान दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रही है. लोगों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 90 रेलगाड़ियां अलग से चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 8 से 10 रेलगाड़ियां रोजाना चलाएगी. इस दौरान लोगों को टिकट काउंटर के पास लम्बी लाईन ना लगाना पड़े रेलवे विभाग ने 13 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट बंद करके इसके बदले में 8 अतरिक्त तत्काल काउंटर खोल दिया है.

उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार का कहना है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार लोग यहां पर रहतें है. हर साल वे इस खास त्योहार पर अपने घर के लिए बस और दुसरे अन्य साधनों से यात्रा करके अपने घरों को जातें है. ऐसे में इस त्योहार के दौरान अतरिक्त गाड़ी चलने से ये लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकतें हैं. यह भी पढ़े: Chhath Puja 2018: इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, छठ पूजा के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

वहीं उत्तर रेलवे के CPRO ने आगे बताया कि छठ पूजा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ऐसी रेल चलाने पर भी विचार कर रहा है जो पूरी तरह अनारक्षित कोटे से चलेंगी यानी कि महज टिकट लेना है और सीधा रेल में सवार हो जाना है. घर जाने के दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े रेलवे की तरफ से आनंद विहार और नई दिल्ली स्टेशन पर टेंट भी लगाए गए हैं, साथ ही नई दिल्ली स्टेशन पर 8 टिकट काउंटर ऐसे लगाए गए हैं जहां से तत्काल टिकट खरीदा जा सकता है. स्टेशन पर प्रतीक्षारत हजारों यात्रियों के बैठने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को दिया बड़ा तोहफा, अब नहीं होगी टिकट की टेंशन

बता दें कि बिहार में दुसरे अन्य त्योहारों में छठ पूजा सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार माना जता है. इस साल यह त्योहार 13 नवंबर को मनाया जाने वाला है.