चेन्नई: केरल (Kerala) में मंगलवार को चेन्नई मंगलोर एक्सप्रेस (Chennai Mangalore Express) हादसे का शिकार हो गई. सुबह पलक्कड़ (Palakkad) जिले के शोरानुर के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12685 चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि चेन्नई मंगलोर एक्सप्रेस तब हादसे का शिकार हुई जब ट्रेन शोरानुर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी. सूचना पाकर मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके है. फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है. जिससे रूट को शुरू किया जा सके.
Kerala: Two coaches of Chennai-Mangalore Express train derail near Shoranur. No injuries or casualties reported. The incident happened when the train was entering the station.
— ANI (@ANI) February 26, 2019
उधर बिहार में गरीब रथ के टूटी पटरी से गुजरने का मामला सामने आया है. यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने हाजीपुर रेलमार्ग पर रामदयालुनगर-मुजफ्फरपुर के बीच गोबरसही रेलवे गुमटी के समीप टूटी पटरी से गरीब रथ को गुजरने दिया. हालांकि ट्रेन की गति कम होने के कारण हादसा होने से बच गया.