विशाखापत्तन: एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस लीक होने से 5 की मौत, कई की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में गुरुवार को एक रासायनिक गैस के रिसाव होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक घटना आरआर वेंकटपुरम गांव (RR Venkatapuram Village) में एलजी पॉलिमर उद्योग (LG Polymers Industry) में हुई है.

रासायनिक गैस रिसा (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में गुरुवार को एक रासायनिक गैस के रिसाव होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक घटना आरआर वेंकटपुरम गांव (RR Venkatapuram Village) में एलजी पॉलिमर उद्योग (LG Polymers Industry) में हुई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस पहुंच चुकी है. फिलहाल इलाके को खाली कराया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO) के हवाले से बताया कि विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज से एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कई लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. अभी तक इस घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. आंध्र प्रदेश ने समझौते में बदलाव के लिए कहा तो रद्द हुआ भावनापाडु बंदरगाह सौदा: एपीसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैस रिसाव के बाद 150 से अधिक लोगों को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि घातक गैस की चपेट में आने वाले 20 लोगों की हालत गंभीर है. गैस रिसाव के कारण का पता लगाया जा रहा है. आंध्र प्रदेश में पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान पति ने दुर्घटनावश लगा ली फांसी

उल्लेखनीय है कि बीते 19 फरवरी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में नलवी गांव में हरगोविंद कोल्ड स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने से 50 लोगों के बेहोश होने सहित कम से कम 100 लोग प्रभावित हुए थे. कुछ गंभीर लोगों को राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Share Now

\