Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary 2024: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती, PM मोदी ने वीडियो पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज 122वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary 2024: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज 122वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा.
पीएम मोदी ने वीडियो के जरिए उनके संघर्ष और दृष्टिकोण को भी सराहा, जो आज भी देश की कृषि नीति पर प्रभाव डालते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने और किसानों की बेहतरी के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लिया. यह भी पढ़े: Kisan Diwas 2021 Wishes: चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर भेजे ये कोट्स और मैसेजेस
पीएम मोदी ने किया याद:
चौधरी चरण सिंह का जन्म यूपी के एक गांव में हुआ
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के नूरपुर गांव में हुआ था. उन्होंने किसान समुदाय के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और उन्हें भारतीय राजनीति में "किसानों के मसीहा" के रूप में याद किया जाता है.
1979 से 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे
चौधरी चरण सिंह ने 1979 से 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया.उनके नेतृत्व में, किसानों के लिए कई योजनाएं और नीतियां बनाई गईं. उनका जीवन देश के गरीब और कृषक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित था.