Elante Mall Toy Train Accident: चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हादसा, 11 साल के बच्चे पर टॉय ट्रेन पलटने से मौत- Video

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में बच्चे को चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई

Elante Mall Toy Train- Twitter

Elante Mall Toy Train Accident Video: चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में बच्चे को चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टॉय ट्रेन को जब्त कर संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार 22 जून, 2024 की रात की घटना है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामगोपाल (DSP Ramgopal) ने कहा कि पंजाब के नवांशहर के रहने वाले दंपती अपने बच्चे के साथ एलांते मॉल में आए थे. इस दौरान बच्चे ने टॉय ट्रेन में सवारी करने के दौरान अचानक टॉय ट्रेन पलट गई. जिसमें बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि  टॉय ट्रेन चलते- चलते पलट जाती है. जिसके बीचे बच्चा दब जाता है. यह भी पढ़े: Smokey Biscuit ‘Death’ Viral Video: स्मोकी बिस्किट (लिक्विड नाइट्रोजन) खाने से बच्चे की मौत का दावा गलत, जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई

देखें वीडियो:

देखें वीडियो:

 मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अन्सुअर आरोपी के खिलाफ 304ए के तहत मामला दर्ज किया है.  फिलहाल मामले में जांच जारी हैं.

जानें मॉल की तरफ से क्या कहा गया:

मॉल की तरफ से कहा गया है कि हादसे के बाद उनकी तरफ से स्थानीय पुलिस स्टेशन को तुरंत इसकी सूचना दी. उनकी तरफ से इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है. हादसे को लेकर परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं.

Share Now

\