Video: उत्तरप्रदेश में चोरों और अपराधियों के हौसले बुलुंद है. घर के सामने से ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लखनऊ जानकीपुरम में दो चोरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से चेन लुट ली. इस पूरी चोरी की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में आप देख सकते है की महिला सड़क पर वॉक कर रही थी और दो चोर बाइक से आते है, इसमें से एक उतरकर महिला की तरफ जाता है, जबकि दूसरा गाड़ी पीछे की तरफ मोड़ता है और पहला वाला शख्स सीधे जाकर महिला के गले से चेन छिनकर फरार हो जाता है. इस समय महिला भी दौड़ने की कोशिश करती है, लेकिन दोनों चोर भाग जाते है. इस घटना से मानों ऐसा लगता है की चोर पुलिस से बेखौफ हो गए है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों की खोजबिन शुरू की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Lucknowalaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े :Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका; VIDEO
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ चेन स्नेचिंग
#BigBreaking ⚠️🚨
मेरे घर के पास बदमाशों ने एक महिला की चैन लूटी और फरार ।। 𝐋𝐮𝐜𝐤𝐧𝐨𝐰।। 😱 वायरल
📍 गुडंबा, जानकीपुरम #Breakingnews #breaking #lucknow #crime #women #womensafety #india #yogiji #uttarpradesh #viralvideo #trendingvideo pic.twitter.com/4TzYXx7gUm
— Lucknowala (@Lucknowalaa) September 14, 2024











QuickLY