Apple's Delhi Store: एप्पल के दिल्ली स्टोर पर CEO Tim Cook खुद करेंगे ग्राहकों का स्वागत, कई हस्तियों से करेंगे मुलाकात

आईफोन विनिर्माता एप्पल के CEO टिम कुक राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे.

Apple's Delhi Store: एप्पल के दिल्ली स्टोर पर CEO Tim Cook खुद करेंगे ग्राहकों का स्वागत, कई हस्तियों से करेंगे मुलाकात
Apple

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल: आईफोन विनिर्माता एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे.

कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे. वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है.

कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे. उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था. दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है. 'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है.

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा, "हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए एप्पल के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Apple iPhone 17 Pro Max New Details Leaked: सितंबर 2025 के लॉन्च से पहले एप्पल के नए फोन की डिटेल हुई लीक, यह हो सकती है कीमत

Apple iPhone: भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 60 प्रतिशत बढ़ा

Fake Paneer Used in Pizza, Burger? मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज़ में नकली पनीर का हो रहा है इस्तेमाल, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने किया खंडन

Apple के सीईओ टिम कुक ने दी होली की शुभकामनाएं, शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

\