सेंट्रल रेलवे से रोजाना करीब 40 लाख लोग सफर करते है. इसमें सैकड़ो लोग बिना टिकट सफ़र करते है. ऐसे बेटिकट यात्रियों पर सेंट्रल रेलवे ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक़ 61 दिनों में 9 लाख से ज्यादा यात्रियों पर कार्रवाई की गई है. अप्रैल और मई महीने में बिना टिकट सफ़र करनेवाले यात्रियों पर रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई. लोकल ट्रेन, मेल , एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में ये अभियान चलाया गया. जिसमें से करोड़ो रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
इस कार्रवाई के अनुसार सेंट्रल रेलवे में हर घंटे करीब 615 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा जाता है. सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल महीने में 4 लाख 29 हजार बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई से 27 करोड़ 74 लाख रुपये वसूल किए गए, तो वही मई महीने में 5 लाख 11 हजार बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई की गई. ये भी पढ़े :EVM Row: ईवीएम हैकिंग के आरोपों पर EC की सफाई, कहा- ‘यह किसी OTP से अनलॉक नहीं होती, न किसी डिवाइस से कनेक्ट’- VIDEO
मध्य रेलवे के मुंबई विभाग ने 4 लाख 7 हजार मामलों से 25 करोड़ 1 लाख रुपये वसूल किए है. भुसावल विभाग ने 1 लाख 93 हजार मामलों से 17 करोड़ 7 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है तो वही नागपुर विभाग ने 1 लाख 19 हजार मामलों से 7 करोड़ 56 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. सोलापुर विभाग ने 54 हजार 700 मामलों से 3 करोड़ 10 लाख रुपये वसूल किए है और पुणे विभाग ने 83. 81 हजार मामलों से 6 करोड़ 56 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. रेलवे ने करोड़ो का जुर्माना इस माध्यम से बेटिकट यात्रियों से वसूल किया है.