मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने अपने स्थापना दिवस पर महिला यात्रियों को दिया तोहफा, CSMT-पनवेल और CSMT-कल्याण के बीच शुरू की 2 लेडीज स्पेशल ट्रेनें
सेंट्रल रेलवें ने अपने 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबईकरों को सौगात दी है. इस खास मौके पर मंगलवार को सेंट्रल रेलवे द्वारा दो लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेनों को चलाया गया. इसमें से एक लोकल ट्रेन को सीएसएमटी-पनवेल रूट और दूसरी को सीएसएमटी-कल्याण रूट पर चलाया गया.
मुंबई: सेंट्रल रेलवें (Central Railway) ने अपने 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबईकरों को सौगात दी है. इस खास मौके पर मंगलवार को सेंट्रल रेलवे द्वारा दो लेडीज स्पेशल (Ladies Special) लोकल ट्रेनों को चलाया गया. इसमें से एक लोकल ट्रेन (Local Train) को सीएसएमटी-पनवेल रूट और दूसरी को सीएसएमटी-कल्याण रूट पर चलाया गया.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक सही समय पर पहुंचाने का एकमात्र सहारा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई लोकल से प्रतिदिन 80 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं. मुंबई में टला बड़ा हादसा, वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग-मची अफरा-तफरी
यह दोनों ट्रेनें पूरी तरह से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं. इसमें पुरुष यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं है. मौजूदा समय में तीन महिला स्पेशल लोकल ट्रेनें सीएसएमटी-कल्याण रूट पर चलती हैं, जबकि सीएसएमटी-पनवेल रूट पर केवल दो लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेनें चलती हैं.
उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे समय-समय पर यात्रियों की जरूरतों के हिसाब से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करता है. इसी क्रम में रेलवे ने पिछले साल एक योजना पेश की थी. इसमें यात्रियों से अधिक पैसे ना वसूले जाने और हर चीज का बिल मुहैया कराना सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया था.