केंद्र सरकार ने झारखंड के दस जिलों को घोषित किया सूखाग्रस्त, 12 लाख किसानों को मिलेगी राहत

केंद्र सरकार ने झारखंड के दस जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है जिससे इन जिलों के करीब 12 लाख किसानों को राहत मिलेगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि बोकारो जिले को सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया है. राज्य के नौ जिले चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ को मध्यम श्रेणी में शामिल किया गया है.

सूखा खेत (Photo Credit- File Photo)

रांची: केंद्र सरकार (Central Government) ने झारखंड के दस जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है जिससे इन जिलों के करीब 12 लाख किसानों को राहत मिलेगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि बोकारो जिले को सर्वाधिक सूखाग्रस्त (Drought) जिला घोषित किया गया है.

राज्य के नौ जिले चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ को मध्यम श्रेणी में शामिल किया गया है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने केंद्र से रांची, दुमका और लातेहार को भी सूखाग्रस्त जिले में शामिल करने का आग्रह किया है. केंद्र ने जिलों के सूखाग्रस्त होने का आकलन एक अगस्त से चार सितंबर के दौरान हुई बारिश के आधार पर किया है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पहुंचे दिल्ली, कहा- मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

इस संबंध में कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से समस्त झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया था लेकिन केंद्र ने अपनी जांच, तथ्यों तथा आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर राज्य के 10 जिलों को ही सूखाग्रस्त घोषित किया है.

Share Now

\