देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट ने लगाई मुहर

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. नए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर को पदभार संभालना है. बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम होगा कि वो तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना. सीडीएस ही रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा. खबरों के मुताबिक सीडीएस भी जल,थल,वायु सेना प्रमुखों के समान ही होंगे. लेकिन, प्रोटोकाल की लिस्ट में सीडीएस, सेना प्रमुखों से ऊपर होंगे. सीडीएस, पद छोड़ने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण करने के पात्र नहीं होंगे.

आर्मी चीफ बिपिन रावत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. नए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर को पदभार संभालना है. बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम होगा कि वो तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना. सीडीएस ही रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा. खबरों के मुताबिक सीडीएस भी जल,थल,वायु सेना प्रमुखों के समान ही होंगे. लेकिन, प्रोटोकाल की लिस्ट में सीडीएस, सेना प्रमुखों से ऊपर होंगे. सीडीएस, पद छोड़ने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण करने के पात्र नहीं होंगे.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के 65 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के वास्ते नियमों में संशोधन किया है. यदि तीनों सेनाओं के प्रमुख में से किसी को नियुक्त किया जाता है तो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की अधिकतम आयु 65 वर्ष करने के लिए सेवानिवृत्ति आयु में विस्तार करने के लिए सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना के सेवा नियमों में बदलाव किये गये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर को सीडीएस पोस्ट और इसके चार्टर व ड्यूटीज को मंजूरी दे दी थी. यह भी पढ़ें:- सर्जिकल स्ट्राइक के तीन वर्ष: जब पीओके में घुसकर भारतीय सेना ने उरी हमले का बदला लिया! जानें उस रात की रोमांचक कहानी!

गौरतलब हो कि, इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद ऐलान किया था. ताकि तीनों सेनाओं के बीच उचित तालमेल रहे. बता दें कि अमेरिका, चीन, यूनाइटेड किंगडम, जापान सहित दुनिया के कई देशों के पास चीफ ऑफ डिफेंस जैसी व्यवस्था है.

Share Now

\