CBSE 10th, 12th Results 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द, वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
Photo- Credit -Pixabay

CBSE 10th, 12th Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी दिन कक्षा 10 और कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर सकता है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलवा छात्र अपना रिजल्ट Digilocker के माध्यम से भी देख सकेंगे. हालांकि, CBSE ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की फिक्स तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है.

स्टूडेंट्स उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, परीक्षा संगम पोर्टल और SMS सुविधा के माध्यम से भी परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 Declared: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

डिजीलॉकर से CBSE Board Result कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या एप डाउनलोड करें
  • इसके बाद छात्र आवश्यक क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें
  • नया पेज ओपन होने ही CBSE Result सेक्शन पर जाएं
  • यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स दर्ज करें
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट खुल जाएगा
  • रिजल्ट को देखने के बाद उसे डाउनलोड करके रख लें

बता दें, इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू की हुईं थीं. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च, जबकि कक्षा 12 की 2 अप्रैल को खत्म  हुईं थीं. छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. नंबर से नाखुश छात्र री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे