Mass Suicide Suspected Case: हजारीबाग की बिजनेसमैन फैमिली के छह लोगों की एक साथ हुई मौत की जांच अब सीबीआई करेगी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
Jharkhand High Court Photo Credits: IANS

रांची, 28 अगस्त: झारखंड के हजारीबाग शहर में एक बिजनेसमैन फैमिली के छह सदस्यों की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी यह घटना 2018 में हुई थी, जिसकी जांच सीआईडी ने की थी सीआईडी ने हाल में इसकी जांच पूरी करते हुए जो रिपोर्ट दी है, उसमें इसे सामूहिक आत्महत्या बताया गया है इस जांच पर सवाल उठाते हुए फैमिली के एक रिश्तेदार राजेश माहेश्वरी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. यह भी पढ़े: Jharkhand Shocker: सी-सेक्शन से जन्में दो नवजात बच्चों की मौत; पुलिस ने अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू की

सोमवार को हाईकोर्ट में जस्टिस एसके द्विवेदी ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है हजारीबाग के खजांची तालाब के पास स्थित सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले के फ्लैट नंबर 303 में माहेश्वरी परिवार के छह लोगों के शव 14 जुलाई 2018 को संदिग्ध स्थिति में मिले थे.

मृतकों में परिवार के मुखिया महावीर अग्रवाल, पत्नी किरण अग्रवाल, उनके बेटे नरेश अग्रवाल, बहू प्रीति अग्रवाल, पोती अन्वी उर्फ परी अग्रवाल और पोता अमन अग्रवाल शामिल थे महावीर अग्रवाल का शव बेडरूम के पंखे से लटका मिला था पत्नी किरण अग्रवाल का शव बिस्तर पर पड़ा था.

बेटे नरेश अग्रवाल का शव अपार्टमेंट के बाहर नीचे गिरा पड़ा था उनके हाथ और पैर टूटे हुए थे बहू प्रीति अग्रवाल और पोता अमन के शव फांसी पर लटके थे, जबकि पोती अन्वी का शव घर में सोफे पर पड़ा था लंबी जांच के बाद भी पुलिस घटना की गुत्थी नहीं सुलझा पाई इसके बाद सीआईडी को जांच सौंपी गई साढ़े चार साल बाद सीआईडी इस नतीजे पर पहुंची थी कि घर के सभी सदस्यों ने आत्महत्या की थी.