रेप केस में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया

रेप केस मामले में फंसे दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सीबीआई ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ रेप और अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज कर लिया है. दाती महाराज के साथ तीन अन्य के खिलाफ भी इसी मामले में केस दर्ज किया गया है.

दाती महाराज (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: रेप केस मामले में फंसे दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सीबीआई ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ रेप और अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज कर लिया है. दाती महाराज के साथ तीन अन्य के खिलाफ भी इसी मामले में केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दाती महाराज पर रेप और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. दाती महाराज के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी.

बता दें कि आश्रम में रहने वाली एक शिष्या ने दाती महाराज पर यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत चार्जशीट फाइल की थी. पीड़िता का आरोप है कि आश्रम में ना सिर्फ दाती महाराज बल्कि उनके अन्य सेवकों ने भी उसके साथ बलात्कार किया. यह भी पढ़ें- जिस दिन से CBI में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहें हैं: अखिलेश यादव

पीड़िता युवती ने पुलिस को बताया था कि वह करीब पिछले दस सालों से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों ने बार-बार उसका बलात्कार किया, जिसके बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई. दाती महाराज और उसके चेलों पर 25 वर्षीय युवती ने रेप का आरोप लगाया है, जिसकी पिछले चार महीनों से जांच चल रही है.  यह भी पढ़ें- CBI vs CBI: अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सकारात्मक बताया, कहा- निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई बाहर आए

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से पीड़िता ने केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. इस केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि दिल्ली पुलिस जिस तरह से मामले की जांच कर रही है उससे जांच प्रक्रिया पर सवाल उठता है. अदालत ने ये टिप्पणी कर केस को सीबीआई को सौंपने की अनुमति दी थी.

Share Now

\