Video: मैगी खानेवाले हो जाएं सावधान! पैकेट को खोलकर बर्तन में डालते ही निकली जिंदा इल्लियां, मध्यप्रदेश के जबलपुर का वीडियो आया सामने

रोजाना देश में लाखों लोग मैगी खाते है, इसमें सबसे ज्यादा बच्चे होते है, लेकिन अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी घटना सामने आई. जिसमें मैगी की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो गए.

Credit -(Twitter -X)

Video: रोजाना देश में लाखों लोग मैगी खाते है, इसमें सबसे ज्यादा बच्चे होते है, लेकिन अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी घटना सामने आई. जिसमें मैगी की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो गए. दरअसल यहां पर एक युवक ने एक किराना दूकान से मैगी के पैकेट लाएं और उसे  बर्तन में उबालने के लिए डाला तो उसमें एक जिंदा इल्ली रेंगते हुई नजर आई.

जिसके बाद  युवक के होश उड़ गए. नुडल्स के पैकेट पर एक्सपायरी डेट जनवरी 2025 थी. बावजूद इसके इसमें जिंदा इल्ली निकलने से युवक ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में कर दी.जानकारी के मुताबिक़ कटंगी क्षेत्र के रहनेवाले अंकित सेंगर ने तीन दिन पहले एक किराना स्टोर से नुडल्स ख़रीदे थे. जब उन्होंने पैकेट को घर लाया और उसे पकाने के लिए बर्तन में डाला तो उसमें उन्हें उसमें एक जिंदा इल्ली चलते हुए दिखाई दी. ये भी पढ़े :Video: हॉस्टल की कैंटीन में छात्रों को परोसा जा रहा था कीड़े वाला बदबूदार खाना, खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने किचन किया सील, मध्यप्रदेश के भोपाल का मामला

मैगी में निकली जिंदा इल्लियां 

इसके बाद वे दुकान पहुंचे तो दुकानदार ने कहा की ये कंपनी का माल है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की. युवक ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ग्राहक ने मांग की है इस मामले में जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @NiteshkumarAgn4 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\