Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में निकली इल्ली, भोपाल से दिल्ली जा रहे यात्री ने ऑर्डर किया था उपमा, रेलवे पर यात्री ने जताई नाराजगी

रेलवे के खाने में कई बार खाने में कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई है. ऐसे में अब एक बार फिर खाने में इल्ली मिलने से ट्रेन में भी हंगामा मच गया.

Credit -(Twitter -X)

Bhopal: रेलवे के खाने में कई बार खाने में कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई है. ऐसे में अब एक बार फिर खाने में इल्ली मिलने से ट्रेन में भी हंगामा मच गया. यात्री ने सोशल मीडिया पर खाने की फोटो भी शेयर की है. जानकारी के मुताबिक़ रविवार को सुबह भोपाल के रेलवे स्टेशन से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री अभय सेंगर सफ़र कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने अपने लिए उपमा ऑर्डर किया. जब उपमा लेकर पेंट्री कार का कर्मचारी उनके पास पहुंचा और उन्होंने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें उन्हें एक इल्ली दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे से  की और उनका खाना बदलकर दिया गया. इसके बाद यात्री ने इस फोटो को रेल मंत्री और पीएमओ को भी टैग किया है. ये भी पढ़े :Vande Bharat Express के यात्रियों ने कथित तौर पर लौटा दिया बासी भोजन का ट्रे, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने दी प्रतिक्रिया

देखें ट्वीट :

यात्री ने इस दौरान ट्विटर एक्स पर नाराजगी जताते हुए लिखा ,'मैं वंदे भारत 20171 में यात्रा कर रहा हूं यह बहुत शर्म की बात है कि भारतीय रेल कभी भी अपने भोजन की गुणवत्ता को स्वच्छ नहीं रख सकती है. उन्होंने मुझे कीड़े वाला खाना परोसा. मोदी जी का सपना एक बार फिर टूट गया, यह बहुत शर्म की बात है. जानकारी के मुताबिक़ इस घटना के बाद रेलवे ने ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

 

Share Now

\