हमें 1 करोड़ वोट दें... सिर्फ 50 रुपये में देंगे शराब- आंध्र प्रदेश के BJP अध्यक्ष ने किया वादा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janaradan Mishra) के बाद अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बीजेपी अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) अपने अजीबोगरीब बयान के लिए सुर्ख़ियों में आ गए है.
हैदराबाद: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के बीजेपी (BJP) सांसद जनार्दन मिश्रा (Janaradan Mishra) के बाद अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बीजेपी अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) अपने अजीबोगरीब बयान के लिए सुर्ख़ियों में आ गए है. BJP MP जनार्दन मिश्रा का भ्रष्टाचार पर अनोखा ज्ञान, कहा- सरपंच अगर 15 लाख रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी करते है तो.. (Video)
आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “बीजेपी को एक करोड़ वोट दें... हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे. अगर हमारे पास और राजस्व बचा तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे.” उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक करोड़ लोग शराब पीते है. हर एक व्यक्ति शराब के लिए 12 हजार रुपये हर महीने खर्च कर रहा है.
बीजेपी नेता ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश में अभी गुणवत्तापूर्ण शराब की क्वाटर बोतल 200 रुपये में मिल रही है. वीरराजू ने आंध्र प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि राज्य में नकली ब्रांड की शराब बहुत अधिक कीमत पर बेची जा रही है. जबकि, अच्छे ब्रांड वाली शराब तो राज्य में उपलब्ध ही नहीं है.
आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सोमू वीरराजू के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल वीरराजू के बयान पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि विरोधी दलों को केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को घेरने के लिए एक और मुद्दा बैठे बिठाये मिल गया है.