'अंग्रिया' क्रूज पर कैप्टन ने कराई एक कपल की शादी, मुंबई-गोवा के बीच शुरू की गई है यह लग्जरी सेवा
मुंबई से गोवा के लिए शुरू हुए क्रूज अंग्रिया में कैप्टन इरविन सिक्वेरा ने शनिवार को एक कपल की शादी संपन्न कराई. हालांकि इससे पहले कपल ने शनिवार को ही कोर्ट मैरिज की थी.
मुंबई: मुंबई और गोवा के बीच क्रूज सर्विस का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और लोगों का यह इंतजार तब खत्म हुआ जब शनिवार को भारत के इस पहले क्रूज सर्विस का शुभारंभ किया गया. क्रूज 'अंग्रिया' मुंबई और गोवा के बीच एक दिन के अंतराल पर चलेगी, लेकिन यहां इससे भी खास बात तो यह है कि मुंबई से गोवा के लिए शुरू हुए क्रूज अंग्रिया में कैप्टन इरविन सिक्वेरा ने शनिवार को एक कपल की शादी संपन्न कराई. हालांकि क्रूज पर शादी करने से पहले कपल ने शनिवार को ही कोर्ट मैरिज की थी.
अंग्रिया क्रूज पर शादी करने के बाद दुल्हन ने कहा कि यह उसकी जिंदगी का सबसे अद्भुत क्षण है, क्योंकि उसे इसकी उम्मीद ही नहीं थी. उसने कहा कि क्रूज पर शादी करके वो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही है. बता दें कि पिछले 15 सालों के करियर में 60 से भी ज्यादा जहाजों को चलाने वाले कैप्टन इरविन सिक्वेरा कहते हैं कि एक कप्तान होने के नाते उन्हें शादी कराने और अदालत में शादी के प्रमाण पेश करने का पूरा अधिकार है.
गौरतलब है कि अग्रिया क्रूज सर्विस के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में नए घरेलू क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इस टर्मिनल के शुरू होने से अगले पांच सालों में ढाई लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि मुबंई-गोवा क्रूज सेवा, भारत का पहला लग्जरी क्रूज लाइनर है.
भारत के इस पहले लग्जरी क्रूज लाइनर सेवा का उपयोग करने के लिए www.angriyacruises.com पर टिकट बुक कराया जा सकता है. अंग्रिया में डॉरमेट्री के लिए प्रति व्यक्ति को 6 हजार रुपये देना पड़ सकता है, जिसमें भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं कपल रूम बुक कराने के लिए 10 हजारे रुपये देने होंगे. पूरे क्रूज में 104 कमरों के साथ 8 अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का सेल्फी स्टंट, सुरक्षाकर्मी के मना करने के बावजूद नहीं रुकी, देखें Video