Cancer Patient Dumped in Garbage: मुंबई के आरे कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित दादी को पोते ने कूड़े में फेंका
मुंबई के गोरेगांव में एक परेशान करने वाले मामले में एक बुजुर्ग महिला कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली. कैंसर से पीड़ित महिला को कथित तौर पर उसके पोते ने कूड़े में फेंक दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साठ वर्षीय महिला के परिवार की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना शनिवार को सामने आई..
मुंबई, 23, जून: मुंबई के गोरेगांव में एक परेशान करने वाले मामले में एक बुजुर्ग महिला कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली. कैंसर से पीड़ित महिला को कथित तौर पर उसके पोते ने कूड़े में फेंक दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साठ वर्षीय महिला के परिवार की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना शनिवार को सामने आई, जब मुंबई पुलिस ने 60 वर्षीय महिला यशोदा गायकवाड़ को शहर की आरे कॉलोनी में सड़क पर कूड़े के ढेर के पास बहुत कमजोर हालत में पाया. जांच करने पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पोता उसे वहीं छोड़ गया था. हालांकि महिला सुबह मिली, लेकिन पुलिस शाम 5:30 बजे तक ही उसे अस्पताल में भर्ती करवा पाई. यह भी पढ़ें: Thane: नौपाड़ा में बिस्तर पर पड़ी विकलांग बेटी की बीमारी से परेशान मां ने उसे जहर देकर मारा, लाश ठिकाने लगाने की घटना सीसीटीवी में कैद
उनकी हालत को देखते हुए कई अन्य अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला स्किन कैंसर से पीड़ित है. बुजुर्ग महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के दो पते बताए, एक मलाड में और दूसरा कांदिवली में. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बारे में और जानकारी का इंतजार है. उसके रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए उसकी तस्वीर सभी पुलिस स्टेशनों पर साझा कर दी गई है.
बुजुर्ग महिला का पोता, दादी को इस तरह कचरे में फेंक कर क्यों चला गया, इस बात की जानकारी अभी मिल नहीं पायी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.